Chhapra : सारण जिले के अवतारनगर थाना ( Avtarnagar police station ) क्षेत्र के रामगढ़ ( Ramgarh ) में दो पक्षों के बीच पुरानी जमीनी विवाद ( land dispute ) को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर गोलीबारी ( firing ) की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें 3 लोगों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। वहीं उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवतारनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में अवतारनगर थाना पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में शामिल 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं, घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
इसी क्रम में अनमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 ( Sub-Divisional Police Officer, Sadar-1 ) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं आसपास के लोगों से घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ की गई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट