Join Us On WhatsApp

Bihar Crime : चोरी की बड़ी वारदात, 8 लाख के गहने और 50 हजार नकद पर हाथ साफ...

जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शुक्रवार की देर रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने श्याम शर्मा के बंद घर का ताला तोड़कर लगभग 8 लाख रुपये के गहने और 50 हजार रुपये नकद सहित कई कीमती सामान चोरी कर लिए।

Bihar Crime : Chori ki badi waardaat, 8 lakh ke gehne aur 50
8 लाख के गहने और 50 हजार नकद चोरी- फोटो : Darsh News

Jehanabad : जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शुक्रवार की देर रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने श्याम शर्मा के बंद घर का ताला तोड़कर लगभग 8 लाख रुपये के गहने और 50 हजार रुपये नकद सहित कई कीमती सामान चोरी कर लिए। पीड़ित परिवार इस दौरान घर से बाहर रह रहा था। चोरों ने पूरी वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि भनक तक नहीं लगी। हालांकि श्याम शर्मा के चचेरे भाई संजय शर्मा ने संयोगवश घर से सामान ले जाते चोरों को देख लिया और शोर मचाया। ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। जाते-जाते वे कुछ सामान खेत में छोड़ गए, जिसे ग्रामीणों ने बरामद कर लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहली बार इतनी बड़ी चोरी हुई है, जिससे दहशत का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से जल्द घटना का खुलासा करने और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दिन में घर के आस-पास कुछ संदिग्ध लोगों को मंडराते देखा गया था, जिससे आशंका है कि वारदात की योजना पहले से बनाई गई थी।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

Patna News : पानी टंकी मैदान में जनसभा को प्रशांत किशोर ने किया संबोधित, लालूजी से सीखिए अपने बच्चों की चिंता कैसे करें... https://darsh.news/news/Patna-News-Paani-tanki-maidan-mein-jansabha-ko-Prashant-Kishor-ne-kiya-sambodhit-Laluji-se-seekhiye-apne-bachchon-ki-chinta-kaise-karen-839343



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp