Join Us On WhatsApp

Bihar Crime : दुर्गा पूजा पंडाल के अध्यक्ष पद को लेकर झड़प, 14 लोगों पर मामला दर्ज

दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल की तैयार जोर सोर से चल रहा है। वहीं कैमूर के मोहनिया के डड़वा में दुर्गा पूजा पंडाल के अध्यक्ष पद को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठी डंडे चले। जिसमें दो लोग घायल हुए और दोनों पक्षों के द्वारा मोहनिया थाने में आवेदन दिया गया।

Bihar Crime: Durga Puja pandal ke adhyaksh pad ko lekar jhag

Kaimur : दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल की तैयार जोर सोर से चल रहा है। वहीं कैमूर के मोहनिया के डड़वा में दुर्गा पूजा पंडाल के अध्यक्ष पद को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठी डंडे चले। जिसमें दो लोग घायल हुए और दोनों पक्षों के द्वारा मोहनिया थाने में आवेदन दिया गया। वहीं, दोनों पक्ष से 20 लोगों पर प्राथमिक दर्ज हुई और मोहनिया पुलिस कार्रवाई में जुटी है। यह मामला मोहनिया के वार्ड नंबर 3 डङवा  स्थित दुर्गा मंदिर पंडाल के अध्यक्ष पद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में दो लोग घायल हो गए। जिनमें में एक पक्ष के लाल बहादुर यादव के सर में गंभीर चोट लगी है, तो वहीं दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र कुमार घायल है। बताया जाता है कि, एक पक्ष के लाल बहादुर यादव शनिवार की रात 9:30 बजे दुर्गा मंदिर के पास बैठे थे। इस दौरान डङवा के ही रहने वाले कुछ लोग आए और गाली गलौज करने लगे। उसके बाद अपने साथ लाए लाठी, डंडा, फाइटर, लोहे का रड और धारदार हथियार से उसके सर, हाथ और मुंह पर मारकर लहुलुहान कर दिया और वहां से भाग गए। वहीं, आसपास मौजूद ग्रामीणों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया लाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया। फिर, मोहनिया थाने में जाकर कुल 14 लोगों के खिलाफ आवेदन दिए गए।



आपको बता दें कि, दूसरी तरफ दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मैं युवा विकास संघ सह श्री दुर्गा पूजा समिति डङवा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले पूजा पंडाल का बांस प्रबंधन में था, मैं ट्रक से बस उतरवा रहा था तभी डङवा के ही रहने वाले कुछ ग्रामीण आए और मेरे साथ गाली गलौज और मेरे उपर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने लगे। उसके बाद उन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया। मैं किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा। उसके थोड़ी देर बाद मैंने मोहनिया थाने में जाकर कुल 6 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया। वहीं मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि, मोहनिया में दुर्गा पूजा पंडाल के अध्यक्ष पद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। जिससे दो लोग घायल हो गए। वहीं, दोनों पक्षो ने मोहनिया थाने में आवेदन दिया है। एक पक्ष से 6 लोग और दूसरे पक्ष से 14 लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसको लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।



कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Bihar Voter Adhikar Yatra: प्रियंका गांधी आज बिहार के इन जिलों में करेंगी यात्रा, राहुल-तेजस्वी लगातार कर रहे यात्रा... https://darsh.news/news/Bihar-Voter-Adhikar-Yatra-Priyanka-Gandhi-aaj-Bihar-ke-in-zilon-mein-karengi-yatra-Rahul-Tejaswi-lagatar-kar-rahe-yatra-396994



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp