Jehanabad : जहानाबाद के कल्पा थाना क्षेत्र के रामसे बिगहा गांव में बुधवार की सुबह आपसी विवाद ने एक दिल दहला देने वाली घटना का रूप ले लिया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, जब ममेरे भाई ने अपने फुफेरे भाई कैलू यादव की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। घटना के दौरान विरोध करने पर आरोपियों ने मृतक की पत्नी और बेटे सहित चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतक कैलू यादव के परिजनों के अनुसार, मंगलवार को गांव के पुल पर गेहूं सुखाया जा रहा था, उसी दौरान एक बच्चे द्वारा गलती से गेहूं भीगा दिया गया। इस बात को लेकर पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसे डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शांत करा गई थी। लेकिन बुधवार को तड़के सुबह एक बार फिर स्थिति विस्फोटक हो गई। आरोप है कि ममेरा भाई अपने सहयोगियों के साथ हथियार से लैस होकर कैलू यादव के घर पहुंचा और वहां बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हमले में कैलू यादव की पत्नी और बेटे को भी बुरी तरह पीटा गया, जिन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। वहीं,आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाने से रोक दिया और डीएम-एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। इस मामले में सदर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि, यह विवाद अनाज सुखाने को लेकर दो परिवारों के बीच चल रहा था। कल भी गाली-गलौज की नौबत आई थी और आज उसी विवाद के चलते कैलू यादव की हत्या कर दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है फिलहाल पुलिस क्षेत्र में शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था को नियंत्रण में रखने के लिए लगातार प्रयासरत है।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट