Vaishali : वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड स्थित भेरोखड़ा गांव में दहेज को लेकर हत्या का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 4 में रहने वाली 23 वर्षीय संगीता कुमारी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। संगीता की शादी विपिन साह से 2020 में हुई थी।दंपति की एक तीन वर्षीय बेटी है। मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि, उनकी बेटी को दहेज में सोने की चैन अंगूठी की मांग कर रहा था, नहीं देने पर मार डाला गया। हालांकि, मृतका के पति प्रदेश में किसी कंपनी में काम करता है। फिलहाल वहीं है।
घटना के बाद पति विपिन साह प्रदेश में हैं तो ससुर जयनारायण साह समेत सभी ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। मृतका का मायका महुआ थाना क्षेत्र के शर्मा गांव में है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस संबंध में मौके पर पातेपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि, मृतका के मायके वालों के द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है, लिखित आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिक ही दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
मृतका की भाभी कृष्णा देवी ने कहा कि, 2020 में शादी हुई थी। उसी समय से सोने की चेन और अंगूठी का मांग कर रहा था। देने में असमर्थ होने के कारण उसके साथ मारपीट की जा रही थी और बीते रात गला दबाकर हत्या कर दी गई है और 3 साल की बेटी को लेकर ससुराल वाले सभी आरोपी फरार हो गए।