Join Us On WhatsApp

Bihar Crime : पति-पत्नी के झगड़े में दिव्यांग मासूम की मौत, भूख से तड़पकर बच्ची की...

नालंदा से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरे सामने आई है। जहां भूख से तड़पकर 3 साल की दिव्यांग मासूम की मौत हो गई है। मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के चरुई बेलदारी गांव की है। मृतका की पहचान अरुण कुमार की 03 वर्षीय मासूम श्रुति कुमारी के तौर पर हुई है।

Bihar Crime : Pati-Patni ke jhagde mein divyang masoom ki ma
दिव्यांग मासूम की मौत- फोटो : Darsh News

Nalanda : नालंदा से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरे सामने आई है। जहां भूख से तड़पकर 3 साल की दिव्यांग मासूम की मौत हो गई है। मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के चरुई बेलदारी गांव की है। मृतका की पहचान अरुण कुमार की 03 वर्षीय मासूम श्रुति कुमारी के तौर पर हुई है। मृतका के पिता अरुण कुमार ने बताया कि, बीते दिनों उनका पत्नी अंजू देवी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था तो पति अरुण कुमार ने गुस्से में पत्नी को दो तीन थप्पड़ मार दिया। जिससे गुस्से में आकर महिला अंजू देवी अपने दुधमुंहे बच्ची को लेकर मायके वेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव चली गई और पति भी ईंट भट्ठे पर काम करने चला गया। वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो बच्ची शुरू से ही दिव्यांग थी। मां-पिता के अलावा किसी दूसरे के हाथ से खाना नहीं खाती थी। लड़ाई के बाद बच्ची को कोई देखने या मिलने नहीं आया जिस कारण उसकी मौत हो गई है। दिव्यांग मासूम घर पर दादी के साथ अकेली थी। श्रुति कुमारी 90 फ़ीसदी दिव्यांग थी। वह घर में मां-पिता के नहीं रहने पर श्रुति ने खाना-पीना छोड़ दी। वहीं, लगातार भूखी रहने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार रॉय ने बताया कि, वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल, बच्ची की मौत से गांव में मातम का माहौल है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।



नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Patna News : विधायक नंदकिशोर यादव के जन्मदिन पर CM नीतीश का बड़ा तौहफा, 341 करोड़ की...https://darsh.news/news/Patna-News-Vidhayak-Nandkishor-Yadav-ke-janmdin-par-CM-Nitish-ka-bada-tohfa-341-crore-ki-911271

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp