Join Us On WhatsApp

Bihar Crime : पटना में थार मालिक की मनमानी, पुलिस पर चेकिंग के दौरान थार चढ़ाने की कोशिश की... फिर पुलिस ने दिखाया...

Bihar Crime : Patna mein Thar malik ki manmani, police par c

Patna : पटना में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को थार चालक द्वारा कुचलने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने वाहन मालिक साहिल और ड्राइवर राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर थार को जब्त कर लिया गया है। यह घटना 24 जून को चितकोहरा पुल के पास की बताई जा रही है। जहां ट्रैफिक पुलिस रूटीन वाहन चेकिंग कर रही थी। आपको बता दें कि, पुलिसकर्मियों ने एक थार गाड़ी को रुकने का इशारा किया। लेकिन, चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय, पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश करते हुए गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी, जिनमें एक महिला कांस्टेबल भी शामिल थीं, किसी तरह बच गए और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया था।


हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित किया और पूरे शहर में अलर्ट जारी किया गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की पहचान की गई और चालक का पता लगाया गया। जिसके बाद पुलिस ने थार चालक साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन भी जब्त कर लिया गया है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp