Patna : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर अब पटना पुलिस एक्शन में दिख रही है। जहां पटना के बिहटा इलाके से पटना एसटीएफ और टेक्निकल सेल के साथ बिहटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पांच अवैध कारतूस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है।
इस पूरे मामले पर सिटी एसपी पटना पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। भानु प्रताप सिंह ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिल थी कि नौबतपुर, बिहटा, रानीतालाब इलाके में अवैध हथियार का तस्करी किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ, दानापुर डीएसपी 2, टेक्निकल सेल और बिहटा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिहटा थानाक्षेत्र के घोड़ाटॉप इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है। वहीं निशानदेही पर पुलिस ने कुल 80 जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किया है। सोनू कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने उन चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिसके पास सोनू हथियार और जिंदा कारतूस बेचा करता था। गिरफ्तार की पहचान दिलीप कुमार, सुमित कुमार, रंजीत कुमार और महेश राय के रूप में हुई है। जहां इस मामले में कुल 5 अपराधी की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार सोनू से पूछताछ में यह भी बात सामने आए कि, इसका पूरा परिवार अवैध हथियार और कारतूस का कारोबार किया करता था।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट