Patna Crime : पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीविशन रोड स्थित एच. कॉम्प्लेक्स में रविवार की सुबह डायल 112 की टीम पर हृदयविदारक युवक ने अचानक हमला बोल दिया। घटना उस वक्त हुई जब डायल 112 की टीम एक पारिवारिक विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक, घर में पिता और पुत्र के बीच जमकर झड़प हो रही थी। बेटा शिवतेन राजा, उम्र 25 वर्ष, अपने परिजनों के साथ मारपीट कर रहा था। परेशान पिता ने मदद के लिए डायल 112 को कॉल किया।
जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, युवक उग्र हो गया और पदाधिकारी संजय कुमार मंडल पर हमला कर दिया। आरोपी ने उन्हें गेट के सामने घसीट-घसीटकरपीटा, जिससे पदाधिकारी को गंभीर चोटें आईं। जैसे ही वायरलेस पर मैसेज फ्लैश हुआ, गांधी मैदान, कोतवाली, कदमकुंआ समेत आस-पास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आरोपी युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़कर हिरासत में लिया गया। फिलहाल युवक को पुलिस हिरासत में ले चुकी है और मामले की जांच जारी है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट