Chhapra : सारण में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है और उसके बाद आराम से अपराधी फरार हो गए हैं। यह घटना सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमढाडी रेलवे ओवरब्रिज पर हुई है। जहां पर कुख्यात अपराधियों के द्वारा पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख लूट लिए गए हैं और उसके बाद आराम से अपराधी फरार हो गए। इस बात की जानकारी जब एकमा थाना को लगी तो एकमा थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और जहां शुरू की। इस घटना की जानकारी होने पर सारण के एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे और वहां की स्थिति का आकलन किया और पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का आदेश दिया।
सारण एसएसपी डा कुमार आशीष के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया इसके बाद एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि यह मामला संदिग्ध लग रहा है। जिन लोगों से पैसे लूटे गए हैं वह यह नहीं पता पा रहे हैं की राशि कहां से आई है और कहां जाना था कभी मैरवा बता रहे हैं कभी सिवान बता रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है लेकिन एसएसपी के अनुसार यह मामला पूरी तरह से संदिग्ध है।
वहीं एसएसपी ने बताया कि, दो लोग बाइक पर 7 लाख रुपए लेकर जा रहे थे तभी दूसरी बाइक ने इन लोगों को टक्कर मारी और गाड़ी रोकने के क्रम में जब तक की लोग समझ पाते तब तक रूपयों से भरा बैग लेकर दो अपराधी मोटरसाइकिल से लेकर चलते बने। यह दोनों कर्मचारी दोनों कर्मचारी पीयूष पेट्रोलियम मैरवा सिवान के बताए जा रहे हैं।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट