Chhapra : सारण जिले के दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम बिसाही में 13 जुलाई को बाइक सवार 02 अपराधकर्मियों ने संतोष राय और कांग्रेस राय जो चार पहिया वाहन से घर जा रहे थे, उनपर फायरिंग की गई थी। इस हमले में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए और इलाज के क्रम में संतोष राय की मौक हो गई थी। वहीं उक्त घटना की मॉनिटरिंग लगातार एसएसपी सारण द्वारा की जा रही थी। इस संबंध में जख्मी ड्राइवर कांग्रेस राय के फर्दबयान के आधार पर 11 नामजद और 01 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध दरियापुर थाना कांड सं0-441/25, बीएनएस तथा 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
शूटर राजू नट के पास से 01 देशी कट्टा एवं 02 कारतूस किया गया बरामद
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर शूटर राजू नट को 01 देशी कट्टा तथा 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही कांड के मुख्य नामजद आरोपी सुनील राय को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार शूटर राजू नट द्वारा पूछताछ के क्रम में उक्त घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है तथा इनके पास से बरामद देशी कट्टा एवं कारतूस के संबंध में दरियापुर थाना कांड सं0-450/25 दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, पुलिस ने इस कांड में शामिल 1. राजू नट, पिता-दुना नट, साकिन-पोरई, थाना-दरियापुर, जिला-सारण। 2. सुनील राय, पिता-बबन राय, साकिन-फतेहपुर, थाना-परसा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त राजू नट पर दरियापुर ने तीन और परसा थाना में कई मामले दर्ज है। जबकि गिरफ्तार दूसरे अभियुक्त सुनील राय परपरसा थाना में 17और मकेर थाना में तीन मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया।वहीं इन अपराधियों को पकड़ने में जिला आसूचना इकाई के सदस्य,थाना प्रभारी दरियापुर कामेश्वर सिंह,परसा थाना प्रभारी सुनील कुमार और शशि रंजन थाना प्रभारी गड़खा की अहम भूमिका रही है। वहीं इस मामले में सारण के ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि, सरण पुलिस में मात्र 36 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वहीं दोनों व्यक्ति कुख्यात अपराधी हैं और उन पर परसा और दरियापुर और मकेर थाने में कई कांड दर्ज हैं। इस मामले में जल्द ही अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले का सारण पुलिस ने 36 घंटे के अंदर उद्भेदन किया है।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट