Bettiah : नरकटियागंज में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। युवक नगर के वार्ड संख्या 5 निवासी मुस्मात सुनीता का 23 वर्षीय पुत्र रोबिन कुमार सिंह है। युवक के परिजनों ने ससुराल वालों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया हैं घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। एक वर्ष पूर्व अंतर्जातीय शादी किया था शादी के बाद से ही वह अपने पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने लगा था। इसके बाद से ही उसकी पत्नी और उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे थे मृतक की मां ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की हैं। घटना के बारे में बताया जाता हैं कि, मंगलवार की देर रात रोबिन की पत्नी का फोन आया और बताया गया कि रोबिन की तबियत खराब है। उसे अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :