Patna :- चुनावी साल में बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर हो रही बयान बाजी के बीच बीजेपी आलाकमान ने राज्य के दोनों डिप्टी सीएम को दिल्ली तलब किया है.
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दिल्ली में बीजेपी के पार्टी नेता के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाक़ात करेंगे. ऐसी संभावना है कि इस बैठक में बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी.
बताते चलें कि एक दिन पहले ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कहा था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे और चुनाव में जीत मिलने के बाद आलाकमान मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेगी. उनके बयान पर विवाद होने के बाद तुरंत ही दिलीप जायसवाल ने सफाई देते हुए कहा था कि 2025 का हमारा नारा है 225 और फिर से नीतीश. इस बयान के बाद अब बिहार के दोनों डिप्टी सीएम को दिल्ली तलब किया गया है.अब देखना है कि बीजेपी आला.कमान बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर क्या दिशा निर्देश देती है. कई राजनीतिक पंडित यह कयास लगा रहे हैं कि महाराष्ट्र की तरह ही बिहार में भी भाजपा राजनीति करेगी. महाराष्ट्र में भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था और जीत मिलने के बाद बीजेपी ने उन्हें फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनाया और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने हैं और इसके बाद देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने एकनाथ शिंदे के कार्यकाल में हुए कई कार्यो की जांच बिठा दी है.