Join Us On WhatsApp

बिहार EOU की बड़ी कार्रवाई, दरभंगा में साइबर अपराध गैंग का किया खुलासा...

बिहार EOU की बड़ी कार्रवाई, दरभंगा में साइबर अपराध गैंग का किया खुलासा...

Bihar EOU takes major action
बिहार EOU की बड़ी कार्रवाई, दरभंगा में साइबर अपराध गैंग का किया खुलासा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार समेत पुरे देश में इन दिनों साइबर अपराधियों का मनोबल सर चढ़ कर बोल रहा है। देश के अलग अलग हिस्सों में साइबर अपराधी बैठ कर लगातार वैश्विक स्तर पर ठगी कर रहे हैं। बिहार EOU की टीम ने साइबर अपराध के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। EOU और दरभंगा साइबर थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर एक बड़े साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने सरगना समेत तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में कैश समेत सिम कार्ड और अन्य वस्तुएं बरामद की है।

यह भी पढ़ें    -    राहुल गांधी के चुनाव प्रचार से बिहार में NDA की सरकार पक्की, राजद-कांग्रेस पर भी जम कर किया हमला...

EOU की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय एजेंसी से प्राप्त सूचना के आधार पर EOU और दरभंगा साइबर थाना की पुलिस ने दरभंगा के आशापुर, मदारपुर, लक्ष्मी सागर एवं जेपी नगर, डोनार लेन समेत अन्य कई जगहों पर छापेमारी कर अवैध सिम बॉक्स और फर्जी सिम के उपयोग से साइबर अपराध करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना दरभंगा निवासी रौशन झा, बिट्टू कुमार झा और हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी बॉबी कल्याण को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चार लाख रूपये नकद, 8 राऊटर, 3 इन्वर्टर, 3 कैमरा, 150 से अधिक सिम और 5 मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों समेत अन्य सभी तरह की जानकारी जुटाने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें    -    मोकामा कांड पर भड़के तेजस्वी ने कहा 'ये लोग..', NDA के संकल्प पत्र पर भी किया कटाक्ष...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp