Join Us On WhatsApp

Bihar Election : अनंत सिंह जेल से रिहा, JDU से टिकट की चर्चा तेज, सोनू-मोनू गैंग से फिर...

मोकामा की राजनीति फिर से सुर्खियों में आने वाली है। मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह आज जेल से रिहा होने वाले हैं, और उनके आने से पहले ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो चुकी है।

Bihar Election: Anant Singh jail se riha, JDU se ticket ki c
अनंत सिंह जेल से रिहा- फोटो : Google Image

Patna : मोकामा की राजनीति फिर से सुर्खियों में आने वाली है। मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह आज जेल से रिहा होने वाले हैं, और उनके आने से पहले ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो चुकी है। वहीं सूत्रों की मानें तो इस बार अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। 

कौन हैं बाहुबली अनंत सिंह ?


बाहुबली अनंत सिंह जिन्हें 'छोटे सरकार' के नाम से जाना जाता है। मोकामा क्षेत्र में वर्षों से एक प्रभावशाली नेता रहे हैं। हत्या, अपहरण, और अवैध हथियार रखने जैसे मामलों में पहले ही जेल जा चुके अनंत सिंह अब दोबारा सियासी पारी खेलने को तैयार हैं। वहीं भूमिहार समुदाय की सियासत करने वाले अनंत सिंह को सोनू-मोनू गैंग ने खुली चुनौती दी है। उसके डर से ही 'छोटे सरकार' बुलेट प्रूफ गाड़ी भी खरीद चुके हैं।

अनंत सिंह के JDU में संभावित आगमन से मोकामा में एक बार फिर सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि, सोनू-मोनू गैंग से चल रहे 'छत्तीस का आंकड़ा' भी इस बार के चुनाव को और अधिक हिंसक रुप दे सकता है, फिलहाल ये अब ये देखने की बात है।

जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह एक बार फिर बिहार की सियासत में हलचल मचाने को तैयार हो चुके हैं। बता दें कि, आने वाले सात दिनों में उनकी राजनीतिक दिशा, JDU का रुख और सोनू-मोनू गैंग से टकराव ये चीजें मोकामा को पूरे राज्य की राजनीति का केंद्र बना सकती हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp