Join Us On WhatsApp

Bihar Flood : कोसी के जलस्तर में उतार चढ़ाव से दहशत में कोसी तटबंध के ग्रामीण...

नेपाल में बारिश से कोसी नदी के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। जिससे कोसी तटबंध के अंदर के लोग दहशत में है।

Bihar Flood : Kosi ke jalstar mein utaar chadhaav se dehshat
जलस्तर में उतार चढ़ाव से दहशत में कोसी तटबंध के ग्रामीण- फोटो : Darsh News

Supaul : नेपाल में बारिश से कोसी नदी ( Kosi River ) के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। जिससे कोसी तटबंध के अंदर के लोग दहशत में है। वहीं बुधवार की दिन लगातार कोसी के जलस्तर में वृद्धि हुई। आपको बता दें कि, रात आठ बजे कोसी बराज से 1 लाख 94 हजार 635 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया। हालांकि, देर रात से कोसी के जलस्तर में कमी हो रही है। आज सुबह 6 बजे कोसी बराज से 1 लाख 38 हजार 020 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है।

वहीं कोसी के जलस्तर में उतार चढ़ाव से तटबन्ध के अंदर कटाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कोसी के जलस्तर में हो रही उतार चढ़ाव से कोसी तटबंध के अंदर किसनपुर प्रखंड के मौजहा वार्ड नं 8 में कोसी का कटाव शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, कोसी के कटाव में घर भी कट रहे हैं। इस दौरान लोगों ने कहा कि, यही हाल रहा तो कटाव तेज होगी और कई घरों पर खतरा हो सकती है। जिससे लोग डरे और सहमे हुए है। फिलहाल, कोसी के जलस्तर में उतार चढ़ाव से तटबंध के अंदर के लोग खौफ में है। कोसी के जलस्तर में उतार चढ़ाव को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अभियंता लगातार तटबन्ध का निरीक्षण कर रहे हैं। घर कटने की बाबत पूछे जाने पर किसनपुर CO शुशीला कुमारी ने कहा कि, अभी घर कटने की जानकारी नहीं मिली है। कटाव स्थल की जांच के बाद ही  कुछ कहा जा सकता है। 


सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp