Join Us On WhatsApp

Bihar Flood : योगापट्टी में गंडक नदी के कटाव से लोगों में दहशत, विधायक ने जल संसाधन विभाग को लगाई फटकार

बेतिया के सिसवा गांव में गंडक नदी का कटाव किया जा रहा है। आपको बता दें कि, नेपाल की तराई ईलाके में हो रही भीषण बारिश के कारण वाल्मीकिनगर गंडक बराज

Bihar Flood : Yogapatti mein Gandak nadi ke kataav se logon
गंडक नदी के कटाव से लोगों में दहशत- फोटो : Darsh News

Bettiah : बेतिया के सिसवा गांव में गंडक नदी का कटाव किया जा रहा है। आपको बता दें कि, नेपाल की तराई ईलाके में हो रही भीषण बारिश के कारण वाल्मीकिनगर गंडक बराज से तिन दिनों से लगातार 50 हजार क्यूसेक से अधिक पानी गंडक नदी में छोडा जा रहा है, जिससे गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ रहा है। वहीं योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगल पुर पंचायत के सिसवा गांव के पास बाढ़ को लेकर पूर्व तैयार की गई है। कटावरोधी बांध लगभग 250 मीटर तक जलस्तर बढते ही धस गया और कुछ जगह और दरारे पड़ना भी शुरु हो गया है। वहीं कटाव नदी ना करे इसके लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव रोकने के लिए जियो बैग में बालू भरकर जगह-जगह रखा हुआ है, पर धंसने वाले जगह पर अभी नही डाला जा रहा है। ग्रामिणो ने बताया कि, सिसवा गांव की रामतीर्थ देवी शिवपूजन मुखिया सहीत कई ग्रामिणों ने गंडक नदी जो कटाव कर रही है, इसके रोकथाम का उपाय नहीं किया गया तो सिसवा, मंगलपुर, खापटोला सहीत कई गांव बाढ की चपेट में आ जाएगी। जहां नदी अभी काट रही है वहां जियो बैग में बालू भरकर दो दिनों से रखा हुआ है पर कटाव स्थल पर नहीं डाला जा रहा है। अधिकारी और कटाव करने की प्रतीक्षा कर रहे है तब एक कि जगह पांच बोरी दिखा सरकार और जनता का पैसा हजम कर सके। वहीं कटाव की सुचना मिलते ही विधानसभा सत्र छोड़ लौरिया योगापट्टी के विधायक विनय बिहारी कटावस्थल पर जायजा लेने पहुंचे तो आनन-फानन में जल संसाधन विभाग के एसडीओ, जेई कटावस्थल पर पहुंचे। वहीं इस संबध में विधायक विनय बिहारी ने बताया कि, कटावरोधी कार्य से संतुष्ट नहीं है।



बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp