Join Us On WhatsApp

Bihar Free Bijli: बिहार में अब 100 यूनिट तक फ्री बिजली! वित्त विभाग ने दी सहमति... किसानों को...

बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाली है। जिसको लेकर बिहार सरकार लगातार नागरिकों के लिए नई-नई घोषणाएं कर रहीं। आपको बता दें कि, आने वाले दिनों में नागरिकों के लिए एक ऐसी ही एक लाभप्रद घोषणा हो सकती है।

Bihar Free Bijli: Bihar mein ab 100 unit tak free bijli! Vit
बिहार में अब 100 यूनिट तक फ्री बिजली- फोटो : Google Image

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाली है। जिसको लेकर बिहार सरकार लगातार नागरिकों के लिए नई-नई घोषणाएं कर रहीं। आपको बता दें कि, आने वाले दिनों में नागरिकों के लिए एक ऐसी ही एक लाभप्रद घोषणा हो सकती है। यह प्रति परिवार के लिए 100 यूनिट बिजली नि:शुल्क (Bihar Free Bijli) देने की योजना है। बता दें कि, ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे वित्त विभाग ने अपनी सहमति दे दी है। राज्य मंत्रिपरिषद से स्वीकृति के बाद यह योजना प्रभाव में आएगी। इस योजना के तहत घरेलू उपयोग के लिए प्रति परिवार 100 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क मिलेगी। इससे अधिक बिजली का उपयोग करने पर ही उपभोक्ताओं को भुगतान करना होगा। राज्य मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के बाद ही घरेलू बिजली के ग्राहकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी सार्वजनिक होगी। हालांकि, चर्चा ये भी है कि आगे इसमें कुछ और रियायत मिल सकती है। लेकिन, कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी बिजली पर कुछ और रियायत देने के लिए सरकार चर्चा कर रही है। 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp