Join Us On WhatsApp

Bihar Free Bijli : बिहार में बिजली मुफ्त, CM नीतीश ने बिहार वासियों को दी खुशखबरी...

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजाना बिहार वासियों के लिए खुशखबरी दे रहे हैं। उन्होंने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 125 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देने का ऐलान आज सुबह किया है।

Bihar Free Bijli : Bihar mein bijli muft, CM Nitish ne Bihar
बिहार में बिजली मुफ्त- फोटो : Google Image

Patna : बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजाना बिहार वासियों के लिए खुशखबरी दे रहे हैं। उन्होंने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 125 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देने का ऐलान आज सुबह किया है। मुख्यमंत्री ने 'X' पर इसकी जानकारी साझा किया है। नीतीश कुमार ने पोस्ट करते हुए बताया कि, यह योजना 1 अगस्त, 2025 से लागू होगी, जिसका अर्थ है कि जुलाई महीने के बिल से ही उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।


सीएम नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। 


कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp