Join Us On WhatsApp

गोवा के पूर्व राज्यपाल पद्मश्री मृदुला सिन्हा की प्रतिमा का बिहार के राज्यपाल ने किया अनावरण..

Bihar Governor unveiled the statue of former Goa Governor Pa

Muzaffarpur - गोवा की पूर्व राज्यपाल और मुजफ्फरपुर की बेटी पद्मश्री डॉ मृदुला सिन्हा की आज चौथी पुण्यतिथि है. इस पुण्यतिथि के अवसर पर मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज परिसर स्थित बाल उद्यान में उनकी मूर्ति लगाई गई, जिसका अनावरण बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया.


 मुजफ्फरपुर पहुंचे राज्यपाल ने मृदुला सिन्हा की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. इस दौरान बिहार की मंत्री रेणु देवी, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, BRABU के VC डॉ डीसी राय भी मौजूद रहे. 


वहीं लंगट सिंह कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए महामहिम ने कहा कि आज मुझे बेहद ख़ुशी है, मृदुला सिन्हा जी मेरी दूसरी माँ थी. गोवा में मै उनके साथ था, वो मुझे अपने बेटे जैसा मानती थी, मेरी माँ के निधन के बाद उन्होने कभी मुझे माँ की कमी महसूस होने नहीं दी. वहीं मीडिया से बातचीत में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि आज वो अगर यहाँ होती तो बहुत खुश होती कि उनके गोवा का एक बेटा उनके जन्मधरती पर आया है, बिहार का राज्यपाल बना है. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp