Daesh NewsDarshAd

बिहार NDA के सांसदों ने PM मोदी का किया विशेष सम्मान, सिर्फ जीतन राम मांझी रहे गैरहाजिर..

News Image

Delhi :- इस फरवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर आने वाले हैं. इससे पहले आज बिहार के एनडीए से जुड़े 30 सांसदों ने संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. 

इनमें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह गिरिराज सिंह चिराग पासवान समेत  बीजेपी,जेडीयू और लोजपा के सांसद मौजूद रहे, सिर्फ हम पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी इस मौके पर कुछ वजह से नहीं दिखे.इस दौरान केंद्रीय मंत्री और जदयू के नेता ललन सिंह ने प्रधानमंत्री को एक पुस्तक भी भेंट की, जबकि  दरभंगा से सांसद गोपाल ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी को मिथिला का पाग और माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री को तोहफे के रूप मिथिला पेटिंग, मखाना और फूलों का गुलदस्ता भी दिया गया जिसे वे सहर्ष स्वीकार करते दिखे. 

 बताते चलें कि इस साल दिल्ली के बाद बिहार में ही चुनाव होने वाला है और इस वजह से भी केंद्रीय मंत्रिमंडल और प्रधानमंत्री का फोकस बिहार की ओर है. आम बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर  गई थी, इसके साथ ही आम बजट में बिहार की कई बार चर्चा की गई और कई योजनाओं की घोषणा भी की गई है. आज बिहार के एनडीए से जुड़े अधिकांश मंत्री और सांसदों ने प्रधानमंत्री का विशेष सम्मान किया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image