Join Us On WhatsApp

Bihar News : आक्रोशित ग्रामीणों ने मंत्री और विधायक जी को खदेड़ा, पैदल ही भागकर बचानी पड़ी किमती जान...

मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय JDU विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ़ प्रेम मुखिया उन पीड़ित परिवार से मिलने मलावां गांव पहुंचे थे, तभी घटना के 5 दिन बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक और मंत्री को देख ग्रामीण गुस्से में उनपर गली गलौज करते हुए हमला कर दिया।

Bihar News : Aakroshit grameenon ne mantri aur vidhayak ji k
ग्रामीणों ने मंत्री और विधायक जी को खदेड़ा- फोटो : Darsh News

Nalanda : नालंदा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीते 23 अगस्त की सुबह हाइवा गाड़ी और ऑटो सवार की टक्कर में ज़िले के हिलसा थाना क्षेत्र मलावां गांव के 9 लोगों की वाहन सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद आज सुबह बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय JDU विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ़ प्रेम मुखिया उन पीड़ित परिवार से मिलने मलावां गांव पहुंचे थे, तभी घटना के 5 दिन बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक और मंत्री को देख ग्रामीण गुस्से में उनपर गली गलौज करते हुए हमला कर दिया। जिससे मंत्री और विधायक को डेढ़ किलोमीटर पैदल ही भागकर जान बचानी पड़ी।


इस दौरान मंत्री की सुरक्षा में लगे स्कोर्ट के सिपाही की पथराव में सिर पर चोट लगने से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में शुरू की। बता दे कि, साथ ही गुस्साए ग्रामीणों को समझाने का भी प्रयास किया गया। इसको लेकर एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की जा चुकी है। ग्रामीणों में फिर भी आक्रोश देखा जा रहा है।


हालांकि, JDU के जिला प्रवक्ता धनंजय देव ने बताया कि, मंत्री पर हमला नहीं हुआ है, बल्कि वहां के लोग स्थानीय विधायक की कार्यशैली से नाराज होकर हंगामा करने लगे, तो किसी असमाजिक तत्व ने उस दौरान ईंट चला दिया, जिससे मंत्री के सकॉट में लगे सिपाही की सिर फट गई। 


घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी पहुंच और मामले की जांच में जुटे। पदाधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि, दिन शनिवार, अहले सुबह तकरीबन 6 बजकर 10 मिनट पर पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियामा में सड़क हादसे 9 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद हिलसा विधायक घटनास्थल पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ हमला करते हुए रोड चौड़ीकरण और बड़ी वाहनों की मनमानी के खिलाफ बोले थे। इसके साथ ही, हिलसा के SDM अमित कुमार पटेल ने तत्काल पीड़ित परिवार को घटनास्थल पर पहुंचकर 8 लोगों को 20-20 हज़ार रुपए का चेक भी दिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी घटना की सूचना मिलते ही अपने 'X' हैंडल पर ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया था। 

वहीं, मृतकों में रविंद्र प्रसाद की 65 वर्षीया पत्नी संजू देवी, परशुराम पांडेय की 55 वर्षीया पत्नी उदेशा देवी, त्रिपुरारी शरण पांडेय की 35 वर्षीया पत्नी कंचन देवी, शंभु राम की 37 वर्षीया पत्नी बबीता देवी, विकास राम की 32 वर्षीया पत्नी रेणु कुमारी, धनंजय पासवान की 36 वर्षीया पत्नी दीपिका पासवान, वीरेन्द्र प्रसाद की 60 वर्षीया पत्नी गंगा देवी, चंद्रमौली पांडेय की 50 वर्षीया पत्नी कुसुम देवी, चालक शंकर चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की जान गयी है. घायलों में अजय कुमार की पत्नी काजल कुमारी, मुकेश राम की पत्नी पूनम देवी, सविता देवी व नीलम देवी शामिली है. इनका इलाज पटना में चल रहा है।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

Bihar news : तीज कर अपने नए घर लौट रहे पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति घायल https://darsh.news/news/Teej-kar-apne-naye-ghar-laut-rahe-pati-patni-ki-sadak-durghatna-mein-patni-ki-maut-pati-ghayal-453337



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp