Vaishali : हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी में आपसी विवाद को लेकर अपराधियों ने घर के पास बैठे एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घायल युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी कला पश्चिम गांव निवासी प्रकाश राय के पुत्र मिट्ठू कुमार (22) के रूप में हुई है। घायल के पांव में गोली मारी गई है। गोली मारकर अपराधी का भागने में सफल रहा लेकिन वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट