Supaul : सुपौल में अवैध प्रेम-प्रसंग के शक में गांव के रिश्ते में भतीजे से चाची की जबरन मारपीट कर शादी कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मामले में पीड़ित युवक के परिजनों ने थाना में लिखित आवेदन दिए हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि दर्श न्यूज नहीं करता है। लेकिन, सूत्र द्वारा बताया जा रहा है कि यह मामला भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर का है। जहां, गांव के रिश्ते में चाची भतीजा की बेरहमी से मारपीट कर चाची के मांग में भतीजा से सिंदूर भराकर शादी करा दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और इसको लेकर तरह तरह की चर्चा भी हो रही है।
वहीं सूत्र की माने तो यह घटना बीते 02 जुलाई की है। जानकारी मिल रही है कि, रिश्ते के चाचा ने ही भतीजे को फोन कर चाची की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर भतीजे को घर बुलाया और फिर कुछ लोगों के सहयोग से जबरन भतीजा से चाची की शादी करा दी। घटना के बाद पीड़ित युवक के पिता द्वारा भीमपुर थाना में आवेदन दिए गए।
वहीं बताया जा रहा है कि, बेरहमी से की गई मारपिट से युवक और महिला दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। जो फिलहाल एक निजी क्लिनिक में इलाजरत हैं। घटना को लेकर पीड़ित युवक के परिजन ने बताया कि, मिथिलेश कुमार एक मेडिकल दुकान पर रहकर ग्रामीण चिकित्सा का कार्य करता है। बुधवार को गांव के ही रिश्ते के चाचा ने मिथिलेश कुमार को चाची के बीमार होने की सूचना देकर उसे अपने घर बुलाया। जिसके बाद रिश्ते के चाचा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मिथिलेश कुमार की खूब पिटाई की। इस दौरान उक्त महिला की भी पिटाई की गई। जिसके बाद मारपीट करते हुए मौजूद कुछ लोगों ने मिथिलेश के हाथ में सिंदूर की डिब्बी पकड़ाकर जबरन उक्त महिला जो गांव के रिश्ते में चाची लगता थी उसके मांग में सिंदूर डलवा दिया। घटना के बाद दोनों को वहां से निकाल दिया गया।
पीड़ित युवक के परिजन ने आरोप लगाया है कि, घटना की जानकारी मिलते ही जब घटनास्थल पर पहुंचे तो लोगों ने मारपीट किया। जिसके बाद मामला गंभीर होता देख किसी ने थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया गया कि, जैसे ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची मौके से सभी आरोपी फरार हो गए। युवक के पिता ने बताया कि, पुलिस के सहयोग से गंभीर रूप से घायल दोनों चाची और भतीजा को अस्पताल भेजा गया। जहां से बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि, फिलहाल निजी हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि, मारपीट के कारण मिथिलेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने बताया कि, पीड़ित पक्ष से प्राप्त आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट