Join Us On WhatsApp

Bihar News : बगीचे में लकड़ी लाने गई बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस...

पटना के मनेर थाना क्षेत्र के महीनावा बगीचे में एक 10 वर्षीय स्कूली छात्रा का शव पेड़ पर लटका मिला। परिजनों के अनुसार, बच्ची 26 अगस्त को लकड़ी लाने के लिए बगीचे में गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी।

Bihar News: Bagiche mein lakdi lane gayi bachchi se samuhik
बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका- फोटो : Google Image

Patna : राजधानी पटना में स्कूली छात्रा का बाथरूम में हत्या का मामला पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पाई थी कि, आज मनेर थाना क्षेत्र के महीनावा बगीचे में पेड़ पर लटकी हुई एक 10 वर्षीय स्कूली छात्र की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजन की माने तो, 26 तारीख को बगीचे में लकड़ी लाने के लिए गई थी। हालांकि, उसी दिन से घर नहीं आई थी और लापता हो गई। परिजन ने मनेर थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराई थी। उसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस बच्ची की तलाश करने लगे। जिसके बाद महीनावा स्थित आम के बगीचे में पेड़ पर लटका हुआ छात्रा का शव मिला। जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पहुंची। शव की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टिया बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फिर नाबालिक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसके बाद उसे पेड़ पर टांग दिया गया। जिससे किसी को शक न हो। 


वहीं, बच्ची के हाथ और पर दोनों टूटे हुए थे। इसकी खबर जैसे ही पटना के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह को मिली। वह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की। साथ ही, घटनास्थल  पर FSL की टीम को भी बुलाया गया। जिसके बाद बगीचे के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी पुलिस के द्वारा देखा जा रहा है। 


हालांकि, इस पूरे मामले में भानु प्रताप सिंह ने बताया कि, एक 10 वर्षीय बच्ची की अपराधियों ने हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। 


प्रथम दृष्टि इसे दुष्कर्म से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। लेकिन, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, बच्ची की हत्या की गई है और उसके साथ किसी अनहोनी जैसी घटना भी घटी है। जिसकी हम लोग जांच कर रहे हैं और अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।


बहरहाल, मामला चाहे जो भी हो पर बिहार में अपराधियों का हौसला कितना चरम पर है। आप इन घटना से अंदाजा लगा सकते हैं कि, दिनदहाड़े एक बच्चे की दुष्कर्म कर हत्या कर उसे पेड़ पर लटका दिया जाता है और पुलिस हाथ पर हाथ दे बैठी रहती है। 



दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट 



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

Bihar Crime : 10 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म : आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनिक कर किया हंगामा, RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने...   https://darsh.news/news/Bihar-Crime-10-Varshiya-Chhatra-ke-saath-Dushkarm-Aakroshit-Grameenon-ne-Sadak-par-Aagjani-kar-kiya-Hangaama-RJD-Vidhayak-Bhai-Virendra-ne-986746



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp