Join Us On WhatsApp

Bihar News : भाजपा नेत्री ने की आत्महत्या, रूपेश सिंह से तंग आकर की खुदकुशी...

भाजपा नेत्री निशा नंदन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि, महिला पर घर खाली करने का दबाव बनाया जा रहा था, जबकि उसे मकान बेचने के पूरे पैसे नहीं मिले थे।

Bihar News: Bhajpa netri ne ki aatmahatya. Rupesh Singh se t
भाजपा नेत्री ने की आत्महत्या- फोटो : Darsh News

Gaya Ji : गयाजी शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के नवागढ़ी मोहल्ले में भाजपा नेत्री निशा नंदन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि, महिला पर घर खाली करने का दबाव बनाया जा रहा था, जबकि उसे मकान बेचने के पूरे पैसे नहीं मिले थे। भाजपा नेत्री मृतका नवागढ़ी मोहल्ले की निवासी निशा नंदन के रहने वाली हैं, जो श्याम नंदन प्रसाद की पत्नी थीं। पति श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि, उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण अपना मकान 1 करोड़ 11 लाख रुपए में वैभव चंद सिंह नाम के व्यक्ति को बेचा था। यह सौदा रूपेश सिंह नाम का एक बिचौलिए के माध्यम से हुआ था। श्याम नंदन के मुताबिक, खरीदार वैभव चंद सिंह ने मकान की रजिस्ट्री करवाते समय एडवांस के रूप में 55 लाख रुपए दिए थे और बाकी की राशि एक साल के अंदर देने का वादा किया था।


श्याम नंदन का आरोप है कि एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हें बाकी के पैसे नहीं मिले। जब उन्होंने पैसे मांगे तो खरीदार टालमटोल करने लगा। जबरदस्ती मकान खाली करवाने की धमकी मिलने पर सुसाइड कर ली। 

वैभव चंद सिंह और उसके कुछ साथी जबरदस्ती मकान खाली करवाने की धमकी देने लगे। इसी डर और तनाव में आकर भाजपा नेत्री निशा नंदन ने जहरीला पदार्थ खाकर ली, जब परिवार को निशा की हालत खराब होने का पता चला, तो उसे तुरंत जय प्रकाश नारायण अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।


आपको बता दें कि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद माडनपुर बाईपास शाम के वक्त सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर शांत कराया व जाम खुलवाया।


गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम

पीड़ित परिवार के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायगी।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

शिक्षा विभाग का बड़ा ऐलान : 14 से 18 सितंबर तक होगा शिक्षकों का बड़ा ट्रांसफर, देखें लिस्ट https://darsh.news/news/Shiksha-vibhag-ka-bada-elaan-14-se-18-sitambar-tak-hoga-shikshakon-ka-bada-transfer-dekhen-list-511735



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp