Join Us On WhatsApp

Bihar News: बिहार उद्यमी एवं व्यवसाय आयोग का गठन... NDA के 10 नेताओं का नाम शामिल, देखें List...

Bihar News: Bihar Udyami evam Vyavasay Ayog ka gathan... NDA

Bihar News : नीतीश सरकार ने उद्यमी एवं व्यवसाय आयोग, बिहार नागरिक परिषद का गठन किया है। उद्योग विभाग की तरफ से उद्यमी आयोग का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति के बाद उद्योग विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। 


बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसाय आयोग का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष एक उपाध्यक्ष और आठ सदस्य होंगे। भाजपा नेता सुरेश रुंगटा को उद्यमी एवं व्यवसाय आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि, अरविंद कुमार निराला उपाध्यक्ष बने हैं।


पश्चिम चंपारण के लालबाबू प्रसाद, सीतामढ़ी की किरण गुप्ता, अररिया के शिवनारायण महतो, पटना के गणेश साव, अररिया के आलोक कुमार भगत, पूर्वी चंपारण के गौरी शंकर कनौजिया, सीतामढ़ी के रोहित चंद्र और पटना श्री कृष्णा पुरी के सरदार कमलजीत सिंह को सदस्य बनाया गया है। उद्योग विभाग के निदेशक उद्यमी एवं व्यवसाय आयोग के सदस्य सचिव होंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp