Join Us On WhatsApp

Bihar News: बिहार में पत्रकारों को 6 हजार की जगह 15 हजार रुपये मिलेंगे, CM नीतीश कुमार ने किया ऐलान...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों की पेंशन बढ़ाए जाने का बेहद अहम ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने अपने 'X' हैंडल के जरिये बताया है कि, बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रु...

Bihar News: Bihar mein patrakaron ko 6 hazaar ki jagah 15 ha

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों की पेंशन बढ़ाए जाने का बेहद अहम ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने 'X' हैंडल के जरिये बताया है कि, बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी और इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। बिहार में जल्द ही विधानसभा के चुनाव का ऐलान होना है और उससे पहले वोटर लिस्ट रिवीजन Special Intensive Revision (SIR) के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हो रहा है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन ले रहे पत्रकारों की मौत होने पर उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार की जगह 10 हजार की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कमार ने शनिवार को अपने 'X' हैंडल पर लिखा। 

'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रू॰ की जगह 15 हजार रू॰ पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रू॰ की जगह 10 हजार रू॰ की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है। लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।'



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp