Kaimur : बिहार में शराबबंदी को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है, तो वहीं शराब तस्कर नए-नए तरीके से उत्तर प्रदेश से बिहार शराब खपाने के लिए तस्करी कर रहे हैं। ताज़ा ममला कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत सावठ गांव का है। जहां दुर्गावती पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार सरकार एवं बिहार सरकार जिला लोकपाल बोर्ड लगे दो लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद कर मौके से दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों में पहला सुपौल जिले के थाना करजाइन अंतर्गत गांव करजाइन बाजार निवासी चंद्रमेव मेहता के रूप में की गई है। वहीं दूसरा आरोपी पश्चिम चंपारण जिले के भैरोगंज थाना अंतर्गत गांव सिरसिया निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई है।
फर्जी अधिकारी बोर्ड लगा कर शराब की तस्करी
मिली जानकारी के अनुसार, ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो और सफेद रंग की SUV की लग्जरी वाहन में कई ब्रांडेड शराब लेकर दोनों आरोपी बिहार के मोहनिया की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार एवं एंटी लीकर टास्क फोर्स के प्रभारी विनय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि, कुछ लग्जरी गाड़ियों से बिहार में शराब की खेप को ले जाया जा रहा है। संयुक्त दोनों पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को देख दोनों तस्कर अपनी-अपनी गाड़ियों को NH 19 से उतारकर ओवर ब्रिज के रास्ते सावठ गांव के रास्ते भागने लगा। इस दौरान पुलिस के द्वारा ग्राम सावठ में घेर कर पकड़ लिया गया। उक्त जब वाहन का तलाशी लिया गया तो दोनों वाहन में भारी मात्रा में शराब पाया गया। जिससे पुलिस द्वारा दोनों गाड़ी को जब्त कर आगे की करवाई शुरू की गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि, दो लग्जरी वाहनों से 1146 लीटर शराब को बरामद किया गया है। दोनों गाड़ियों पर बिहार सरकार एवं बिहार सरकार जिला लोकपाल का बोर्ड भी लगा हुआ है। दोनों गाड़ियों को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वही इस संबंध में ग्रामीण राकेश यादव ने बताया कि, वहान पर बिहार सरकार का बोर्ड तो दूसरे वहान पर बिहार सरकार जिला लोकपाल बोर्ड लगे हैं। सावठ पंचायत अंतर्गत दो लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में शराब को पुलिस ने बरामद किया है, वहीं दो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कैंमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :