Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आवास के बाहर एक व्यक्ति पहुंचा और पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री से मिलने की जिद करने लगा और जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं व्यक्ति को शांतिपूर्वक ढंग से ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन वह लगातार नहीं मान रहा था। इस दौरान वह पुलिस के गाड़ी के नीचे आ गया। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को पुलिस ने कई बार ले जाने की कोशिश की। लेकिन, निश्चित तौर पर व्यक्ति की हंगामे को देखते हुए और पुलिसकर्मियों को बुलाया गया और किसी तरीके से उसे गाड़ी में रख कर ले गई। व्यक्ति इंदिरा आवास नहीं मिलने से नाराज था और मुख्यमंत्री से मिलने की लगातार जिद कर रहा था। आखिरकार, आधे घंटे तक यह नाटक ड्रामा चलता रहा। उसके बाद पुलिस उसे लेकर चली गई।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट