Vaishali : वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी ओवर ब्रिज के निकट बाइक सवार अपराधियों ने फिनो बैंक कलेक्शन एजेंट से आठ लख रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित द्वारा घटना की सूचना सदर थाने के पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुट पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। पुलिस अपराधियों की भागने की दिशा में छापेमारी भी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार फिनो बैंक के कलेक्शन एजेंट करताहा थाना क्षेत्र के घटारो गांव निवासी रतनलाल के पुत्र राजीव कुमार ने सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में राजीव कुमार ने बताया है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 3:00 बजे सराय महुआ से कलेक्शन कर कलेक्शन की कुल राशि 774000 बाग में रखकर फिनो बैंक के कार्यालय रामाशीष चौक आ रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने दिग्गी ओवर ब्रिज पर हथियार का भय दिखा कर रुपए से भडा बैग छीनकर पासवान चौक की तरफ भाग पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर भागने की दिशा में गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस कहां तब भी खाली है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है कि दिघी ओवर ब्रिज पर फिनो पेमेंट्स बैंक के एजेंट से लूट हुई है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मामले की जांच की जा रही है। पिडित पूछताछ की गई है उनके द्वारा जो हुलिया बताया गया कपड़े का रंग बताया गया है और बाइक बताई गई है उसके आधार पर सीसीटीवी फुटेज जांच की जा रही है। अपराधियों के भागने की दिशा में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट