Vaishali : सोनपुर प्रखंड अंतर्गत सबलपुर में अचानक गंगा नदी में भीषण कटाव शुरू होने से अफरातफरी मच गई। टोले में मची चीख-पुकार के बीच लोग अपने-अपने घरों से सामान बाहर निकालने लगे। इस दरम्यान कटाव का दायरा तेजी के साथ आगे बढ़ रहा था। इस दौरान देखते ही देखते लगभग 10 से ऊपर घर गंगा नदी की उफनती तेज धारा में विलीन हो गए। इस घटना में घर में रखे लोगों की कीमती सामान भी नदी में बह जाने की सूचना है। यहां हो रहे इस भीषण कटाव से घबराकर अनेक परिवार विस्थापित होकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं।
हालांकि जलसंसाधन विभाग ने अपने एक कनीय अभियंता को मौके पर भेजा है जो बताते है कि दो दिन पहले तक जियो बैग से गैबीयन का काम किया गया था । लेकिन, नदी की धार के आगे वह भी नाकाफी साबित हो रहा है और घर के साथ साथ जियो बैग भी नदी में विलीन होता जा रहा है। गांव के साधु यादव के 8 भाई का घर था जिसमे लगभग सौ लोग रहते थे। लेकिन सभी भाइयों का घर कल शाम नदी में विलीन हो गया जिसके बाद बचा खुचा सामान समेट रहे है। ऐसा नहीं कि नदी आज गांव के इतने करीब पहुंची है बल्कि वर्षो से कटाव करते करते यहाँ तक पहुंच गई और प्रशासन साल दर साल बर्बादी का मंजर देखता रह गया है।
बताया गया कि, वर्ष 2019 में सबलपुर स्थित शिव मंदिर भी कटकर गंगा नदी में विलीन हो गया था। उस समय भी कई घर कटाव की भेंट चढ़ गए थे। इसके बाद 2020 में यहां 45 करोड़ 9 लाख की लागत से कटावरोधी बांध बनाया गया था, हालांकि कटाव स्थल से उक्त बांध थोड़ा आगे से शुरू होता है। इसके पहले 2016 में भी यहां भीषण कटाव हुआ था। टोले में भीषण कटाव शुरू होने से लोगों में दहशत है। जिन लोगों के घर नदी के किनारे पर हैं। उनकी चिता काफी बढ़ गई है। लोग अपने घरों को खाली कर रहे हैं। सामान को घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं। कटाव के कारण तबाह हुए लोगों ने प्रशासनिक मदद की गुहार लगाई है।
हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट