Join Us On WhatsApp

Bihar News: मांग में सिंदूर भरते समय पहुंची डायल 112 की पुलिस, फिर दूल्हा-दुल्हन को...

डायल 112 पुलिस ने विवाह के दौरान मांग में सिंदूर डाल रहे दुल्हा-दुल्हन को थाना ले गई। पुलिस ने गलत सूचना पर नाथनगर स्थित बाबा मनसकामना नाथ मंदिर से विवाह कर रहे दुल्हा दुल्हन को मांग में सिंदूर डालने से रोक कर थाना पहुंचा दिया।

Bihar News: Maang mein sindoor bharte samay pahunchi Dial 11
मांग में सिंदूर भरते समय पहुंची डायल 112 की पुलिस- फोटो : Darsh News

Bhagalpur : भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के बाबा मनसकामना नाथ मंदिर में डायल 112 पुलिस ने विवाह के दौरान मांग में सिंदूर डाल रहे दुल्हा-दुल्हन को थाना ले गई। पुलिस ने गलत सूचना पर नाथनगर स्थित बाबा मनसकामना नाथ मंदिर से विवाह कर रहे दुल्हा दुल्हन को मांग में सिंदूर डालने से रोक कर थाना पहुंचा दिया। वहीं वर और वधू पक्ष के परिवार के लोगों ने दूल्हा-दुल्हन की शादी रोककर थाना लाने को लेकर थाने में हंगामा किया। बताया जाता है कि, तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर निवासी प्रदीप मंडल की 23 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी और मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर नया टोला निवासी मुकेश कुमार के 25 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार का नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित बाबा मनसकामना नाथ मंदिर में दोनों परिवार की सहमति से विवाह किया जा रहा था।

 वहीं शादी में सम्मिलित होने आए एक युवक के द्वारा डायल 112 कि पुलिस को सूचना दिया गया कि, लड़का लड़की को भगाकर लाया है और विवाह कराया जा रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने विवाह के दौरान मांग में सिंदूर भर रहे दूल्हे को रोक कर नाथनगर थाना भेज दिया। वहीं दूल्हे के पिता मुकेश मंडल नाम बताया कि, हमारे बेटे का प्रेम-प्रसंग लड़की से चल रहा था और यह दोनों दो दिन के लिए घर से भाग गए थे। जब उनकी जानकारी हमें हुई तो दोनों को ढूंढ कर लाया और लड़की वाले के घर वालों के सहमति से आज विवाह दोनों का कर रहे थे। इस दौरान डायल 112 की पुलिस आकर दूल्हा-दुल्हन को विवाह करने से रोक दिया और थाने लेकर पहुंची।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp