Patna : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मंगलवार को पटना पहुंचे। जहां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया। वहीं उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सीएम के साथ-साथ राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर हुई इस मुलाकात के दौरान उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के बीच संक्षिप्त संवाद भी होने की चर्चा हो रही है।
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज मुजफ्फरपुर के एल.एन. मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। साथ ही, उनके दौरे पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं।
उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों को अस्थायी रेड जोन (Temporary Red Zone) और नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल से 2 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पैरामोटर, पैराग्लाइडर, पावर्ड हैंड ग्लाइडर सहित अन्य किसी भी प्रकार के गैर-पारंपरिक उड़न उपकरणों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है।