Vaishali : हाजीपुर रेल में नियुक्ति देने के नाम पर ठगी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार कर सदर थाना हाजीपुर को सुपुर्द कर दिया गया है। हाजीपुर रेलवे निरीक्षक प्रभारी साकेत कुमार को सूचना प्राप्त हुआ कि रेल में नियुक्ति देने के नाम पर झांसा देने वाले एक ठग तथा पीड़ित जिसमे दो महिला एवं एक पुरुष महाप्रबंधक कार्यालय में घूम रहे हैं। प्राप्त आसूचना के आलोक में उप-निरीक्षक राकेश कुमार जोनल कार्यालय हाजीपुर में पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल एवं छानबीन किए। जांच पड़ताल एवं छानबीन किए जाने पर उल्लिखित कथित ठग जो पूछने पर अपना नाम शंकर ठाकुर उम्र 70 बर्ष जो रहने वाला ग्राम कंठ छपरा वार्ड संख्या 10 थाना तुरकौलिया जिला पूर्वी चंपारण का बताया है। मौके पर ही दो पीड़ित महिला एवं एक पुरुष थे जिनसे पुछे जाने पर पर अपना साहब पासवान उम्र ग्राम बहरूपिया वार्ड संख्या 9 थाना तुरकौलिया जिला पूर्वी चंपारण, सीता देवी उम्र ग्राम अशोक पकड़ी वार्ड संख्या 7 थाना पिपरा जिला पूर्वी चंपारण तथा प्रेमी देवी ग्राम डुमरी थाना पिपरा कोठी जिला पूर्वी चंपारण बताया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि आरोप शंकर ठाकुर द्वारा साहब पासवान से चालीस हजार, सीता देवी से ढाई लाख रुपए तथा प्रेमी देवी से ढाई लाख रुपए रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दिलाने के नाम पर लिया गया है तथा आज नियुक्ति पत्र देने हेतु बुलाया गया था।
आरोप के संबंध में शंकर ठाकुर से पूछे जाने पर पहले तो वह इधर-उधर की बातें करते रहा लेकिन बाद में वह स्वीकार किया और पुलिस को बताया कि मेरे द्वारा रेलवे में नियुक्ति देने के नाम पर पैसे की ठगी की गई है। जब पुलिस ने गैंग के बारे जानकारी जुटाना चाहा तो उसने कहा कि मेरे साथ कोई भी शामिल नहीं है बल्कि मैं अकेले ही सीधे साधे भोले लोगों को ठगता हूं तथा जोनल कार्यालय में आकर अपने आप को इस ऑफिस से उस ऑफिस में जाकर लोगों को विश्वास में ले लेता हूं तथा ठगी कर लेता हूं।
गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने विभिन्न कागजात तथा 8 पीस मोहर रेल के विभिन्न अधिकारियों का पाया गया जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। जिसे रेल पुलिस ने सदर थाना को सौंप दिया है। जिसे पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।