Vaishali : वैशाली जिला अंतर्गत बेलसर प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय चकगुलामुदीन के प्रभारी प्रधानाचार्य जुल्फेकार अली खान के द्वारा समय से पूर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा तोलन करने एवं जलेबी के जगह खुरमा मिठाई वितरण करने को लेकर स्थानीय लोग विद्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि 7:30 बजे समय से पूर्व झंडा फहराया गया। जलेबी के बदले बिस्कुट और खुरमा मिठाई का वितरण किया गया। हंगामा की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी एवं स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों को काफी समझा कर मामले को शांत कराया। उसके बाद वीडियो में शिक्षक पर स्पष्टीकरण लेकर 24 घंटे में जवाब मांगा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक को 24 घंटे के भीतर स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है। वीडियो के द्वारा जारी पत्र के अनुसार बताया गया कि 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय चकगुलामुद्दीन के प्रांगन में झंडातोलन प्रत्येक वर्ष निर्धारित समय 9 से सुबह में झंडातोलन कार्यक्रम होते रहा है, जबकि इस वर्ष आपके द्वारा अपने स्वेच्छा एवं सुविधानुसार स्थान तथा समय को परिवर्तित करते हुए निर्धारित स्थल से अन्यत्र 7:30 सुबह में ही झंडातोलन कार्यक्रम को संपन्न कर दिया गया। जिसकी सूचना ना तो बच्चे, न अभिवावक, और ना ही ग्रामीणों के बीच दी गई। जिससे झंडातोलन कार्यक्रम में यह सभी उपस्थित नहीं रह सके। अन्य उपस्थित लोगो द्वारा जानकारी दी गई कि आपके द्वारा उक्त समारोह के पश्चात प्रसाद वितरण जलेबी जो प्रयेक वर्ष वितरित होते रहा है के स्थान में खुरमा नामक मिठाई का वितरण करा दिया गया है। आपके इस कार्य आचरण से स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश देखा गया जिसे स्वयं अधोहस्ताक्षरी एवं प्रखंड स्तर के अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से काफी मशकत के बाद आमजनों को शांत किया गया।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर स्पष्ट करे कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा स्थल परिवर्तन, समय परिवर्तन, एवं प्रसाद सामग्री को परिवर्तित कर दिया गया जिसको सूचना सार्वजानिक नहीं किया गया। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्ति तक आपके वेतन अवरुद्ध किया जाता है। एवं निर्धारित समय सीमा में स्पष्टीकरण नहीं होने के स्थिति में आपके विरुद्ध यथोचित करवाई भी प्रारम्भ कर दिया जायेगा ।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Dabangon-ka-khauf-Ek-mahine-se-ghar-se-nahi-nikla-poora-parivaar-maangi-ichcha-mrityu-DM-SSP-se-lagai-madad-ki-guhaar-ro-rokar-boli-peedita-Dabang-ne-humara-jeena-899234