Join Us On WhatsApp

Bihar News : तेज रफ्तार ट्रक अचानक सड़क पर पलटा, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल

वैशाली जिले के महुआ मुख्य मार्ग के सदर थाना क्षेत्र के सेदुआरी हाई स्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस घटना में सड़क के बगल में पंचर की दुकान चला रहे एक व्यक्ति बाल-बाल बच गए।

Bihar News : Tej raftaar truck achanak sadak par palta, truc
तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा- फोटो : Darsh News

Vaishali : वैशाली जिले के महुआ मुख्य मार्ग के सदर थाना क्षेत्र के सेदुआरी हाई स्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में सड़क के बगल में पंचर की दुकान चला रहे एक व्यक्ति बाल-बाल बच गए। जबकि, घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद आसपास स्थानीय लोग जुट गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायल ट्रक चालक का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार के सुबह में ट्रक महुआ के तरफ से हाजीपुर की तरफ आ रही थी। ट्रक का रफ्तार अधिक होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे ट्रक सड़क किनारे ही पलट गई। घटना में बगल में पंचर की दुकान चला रहे दुकानदार बाल बाल बच गया। 

वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद जुटेआसपास स्थानीय लोगों ने  घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां गंभीर स्थिति में घायल ट्रक चालक का इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। वहीं सदर थाने की पुलिस ने अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि, ट्रक पलटा है और एक ड्राइवर घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।  वहीम ट्रक मालिक को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp