Join Us On WhatsApp

Bihar Police Exam: 16 जुलाई से शुरू होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, EOU ने जारी की एडवाइजरी...

बिहार में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 16 जुलाई यानी कल से शुरू हो रही है। ये परीक्षा बिहार के सभी 38 जिलों में होगी और इसके लिए छह तारीखें तय की गई हैं - 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और 3 अगस्त।

Bihar Police Exam: 16 July se shuru hogi Constable bharti pa
बिहार में 16 जुलाई से शुरू होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा- फोटो : Google Image

Patna : बिहार में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 16 जुलाई यानी कल से शुरू हो रही है। ये परीक्षा बिहार के सभी 38 जिलों में होगी और इसके लिए छह तारीखें तय की गई हैं - 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और 3 अगस्त। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बहुत ज़रूरी है, क्योंकि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एक खास एडवाइजरी जारी की है, जिसमें साइबर अपराधियों और ठगों से सावधान रहने की सलाह दी गई है। 


सबसे पहले, ये समझ लीजिए कि सिपाही भर्ती की परीक्षा कोई छोटा-मोटा इम्तिहान नहीं है। लाखों युवा इसमें हिस्सा ले रहे हैं, और ऐसे में कुछ शरारती लोग मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। ईओयू ने चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी और असामाजिक तत्व तरह-तरह की अफवाहें फैला सकते हैं। मसलन, कोई आपको फोन करके या व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर कह सकता है, "भाई, हमारे पास पेपर लीक है, बस इतने पैसे दो, हम तुम्हें प्रश्नपत्र दे देंगे!" या फिर "पक्की नौकरी चाहिए? हम सेटिंग कर देंगे!" देखिए, ये सब झांसा है। इनके चक्कर में मत पड़ना।

ईओयू ने साफ-साफ कहा है कि अगर आपको कोई ऐसा कॉल या मैसेज मिलता है, तो तुरंत सतर्क हो जाइए। फौरन अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन या साइबर थाने को इसकी खबर करें। अगर कोई आपको पेपर लीक का लालच दे रहा है या कोई मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें पेपर या जवाब की बात हो, तो उसे किसी और ग्रुप में फॉरवर्ड मत करो। ऐसा करने से अफवाह और तेज़ी से फैलती है, और आप भी मुसीबत में पड़ सकते हो। इसके बजाय, उस मैसेज का लिंक या स्क्रीनशॉट लीजिए और पुलिस को भेज दीजिए। इसके लिए बिहार पुलिस ने एक खास हेल्पलाइन नंबर भी दिया है - 8544428404। आप इस नंबर पर व्हाट्सएप के ज़रिए या फिर ईमेल (digeou-bih@gov.in) पर ऐसी किसी भी शक वाली चीज़ की जानकारी दे सकते हैं।



अब थोड़ा इस बात पर भी गौर कर लीजिए कि परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए बिहार सरकार बहुत सख्त है। पिछले साल एक नया कानून लाया गया था, जिसमें अगर कोई पेपर लीक करने या नकल कराने में पकड़ा गया, तो उसे 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। सोचिए, एक छोटा सा गलत कदम और ज़िंदगी का इतना बड़ा नुकसान! इसलिए, किसी के बहकावे में न आएं। अपनी मेहनत और ईमानदारी पर भरोसा रखें।

चलिए, अब कुछ टिप्स की बात कर लेते हैं, ताकि आप परीक्षा के दौरान सेफ रहें। सबसे पहले, अगर कोई अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आए, तो उसे इग्नोर करें। अगर कोई कहे कि वो बिहार पुलिस या परीक्षा बोर्ड से है, तो पहले उसकी सच्चाई चेक करें। कोई भी असली अधिकारी आपसे पैसे या पर्सनल डिटेल्स नहीं मांगेगा। दूसरा, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले पेपर या आंसर-की पर भरोसा न करें। कई बार ये फर्जी होते हैं और सिर्फ आपको डराने या लूटने के लिए बनाए जाते हैं। तीसरा, अगर आपको कुछ शक हो, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 8544428404 पर कॉल करें या अपने नज़दीकी थाने में जाकर शिकायत करें।

और हां, परीक्षा की तैयारी में जुटे रहिए। ये मौका आपकी मेहनत और लगन को दिखाने का है। साइबर ठगों के चक्कर में पड़कर अपनी मेहनत बर्बाद न करें। तो, सारी अफवाहों और ठगों को दरकिनार करें, और पूरी मेहनत से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। अगर आपको कोई भी शक हो, तो तुरंत पुलिस की मदद लें। हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एक बार फिर याद कर लीजिए - 8544428404 और digeou-bih@gov.in।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp