Join Us On WhatsApp

Bihar Police Exam : सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में प्रारंभ, जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद... ये गलती न करें...

जहानाबाद जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।

Bihar Police Exam : Sipahi Bharti Pariksha Shantipoorn Mahau
सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में प्रारं- फोटो : Darsh News

Jehanabad : जहानाबाद जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई। सुबह 9:30 बजे से परीक्षार्थियों को कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। प्रवेश प्रक्रिया 10:30 बजे तक चली। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे और एसपी विनीत कुमार ने दलबल के साथ विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे व मोबाइल जैमर की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहें। परीक्षार्थियों ने भी प्रशासनिक व्यवस्था पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि इस बार कड़ी निगरानी और तलाशी के बाद ही उन्हें परीक्षा में बैठने दिया गया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रश्नपत्र लीक जैसी कोई घटना न हो। केंद्रों पर तैनात शिक्षकों ने बताया कि केंद्रीय चयन आयोग और जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है, जिससे परीक्षार्थी भी संतुष्ट नजर आए।

जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि बिना वैध प्रवेश पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के प्रति अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता जताई है।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp