Join Us On WhatsApp

Bihar Police Reels : साउथ के हीरो वाला look राखेला, यार हमार... गाने पर सिपाही का Reels वायरल, महिला सब इंस्पेक्टर ने भी दिया टक्कर... VIDEO Viral...

Bihar Police Reels, South ke hero wala look rakhele, yaar ha

Rohtas : खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां, बिक्रमगंज थाना के पुलिसकर्मियों के द्वारा लगातार रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। खासकर इंस्टाग्राम पर पुलिसकर्मियों के द्वारा वर्दी और हथियार के साथ भोजपुरी गानों पर रील बनाई जा रही है। बड़ी बात यह है कि, महिला सिपाही ज्यादातर रील थाने में या फिर ड्यूटी के दौरान बना रही है।

 हालांकि, इस वायरल वीडियो की दर्श न्यूज़ नहीं करता है। लेकिन, पुलिसकर्मियों का रील काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में ज्यादातर सिपाही सोनू कुमार को हथियार के साथ रील बनाते देखा जा सकता है। लेकिन, इसमें महिला पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं है।

 बिक्रमगंज थाना में स्थापित सब इंस्पेक्टर सोनी कुमारी भी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लगातार वर्दी में रील बनाकर पोस्ट कर रही है। यह वीडियो कब का है? इसकी पुष्टि दर्श न्यूज़ नहीं करता हैं। लेकिन, इन पुलिसकर्मियों ने अपने ही इंस्टाग्राम हैंडल से इन तमाम वीडियो को अपलोड किया है।

 बड़ी बात है कि, रील बनाने के लिए पुलिस की वर्दी में पुलिसकर्मी पुलिस की गाड़ी और हथियार भी प्रदर्शित करते नजर आ रहीं हैं। आपको बता दें कि, पुलिस मुख्यालय ने पहले ही पुलिसकर्मियों को वर्दी में रील बनाने पर ऐतराज जाहिर किया था।

 इसके बावजूद वर्दी, हथियार, पुलिस की गाड़ी और थाने परिसर में भोजपुरी गानों पर बनाए गए रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस मामले को लेकर रोहतास एसपी रौशन कुमार ने इस संबंध में जांच करने की बात कही है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp