Patna : बिहार पुलिस लगातार अपने आपको आधुनिक बनाने के दिशा में अपने कदम तेजी से आगे बढ़ा रही है। बात चाहे हाईटेक थाना भवन की करे या BSAP जवानों के लिए पुलिस लाइन या STF भवन की। इन सभी को अत्याधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है। अब तक जिस भी थाना को अपना भवन नहीं उपलब्ध हो पाया है। उन सभी थाना के लिए जमीन की खरीदारी बिहार पुलिस ने कर लिया है। इस बात की जानकारी ADG मॉडनाईजेशन सुधांशु कुमार ने दी है। इन्होंने बताया है कि, इसी क्रम में गया जी में संचालित होने वाले डायल 112 के लिए राशि भी सरकार के द्वारा आवंटित कर दी गई है। बहुत जल्द गया जी में भी डायल 112 का कार्यालय संचालित होना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही बिहार पुलिस बहुत जल्द अपनी कार्यशैली में भी बदलाव करते हुए डिजिटली रूप से काम करना शुरू कर देगी। खासकर अनुसंधान से जुड़े मामले में ADG सुधांशु कुमार बताते है कि, नए BNS कानून में इस बात पर जोड़ भी दिया गया है कि पुलिसिंग में अनुसंधान डिजिटली रूप से हो इस लिए इस बात को ध्यान में रखते बिहार पुलिस भी अपनी कार्यशैली डिजिटली रूप से मजबूत करने जा रही है ।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Sitamarhi-Janki-Mandir-Baarish-ke-beech-Gruhmantri-Shah-ne-kiya-Bhoomipoojan-CM-Nitish-bhi-maujud-itne-dino-mein-bankar-hoga-taiyaar-289952