Join Us On WhatsApp

Bihar Politics: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर Tejashwi का तीखा हमला, कहा- भ्रष्ट भूंजा पार्टी अब कुछ भी...

Bihar Politics: Aagami Vidhansabha Chunavon lekar Tejashwi k

Bihar Politics: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर लगातार सियासी बयानबाजी जारी है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने NDA सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट में तंज कसा है। कहा कि, "महागठबंधन की मजबूती, जनता में बदलाव का निश्चय एवं चुनाव में प्रत्यक्ष हार देखकर अचेत मुख्यमंत्री की मानसिक अनुपस्थिति में भ्रष्ट भूंजा पार्टी अब कुछ भी माने, कुछ भी घोषणा कर सकती है, करा सकती है।

भ्रष्ट भूंजा चौकड़ी इतनी डरी हुई है कि बिहार में प्रत्येक घर का अलग स्कूल, हर गांव का अलग सूरज, अलग स्टेशन, अलग अस्पताल, अलग हवाई अड्डा, अलग विभाग भी बनाने की घोषणा कर सकती है।


जो मुख्यमंत्री पाँच साल में पाँच बार शपथ लेता हो, उनकी कोई बात भरोसे लायक़ है ही नहीं। जो कहता हो कहाँ से नौकरी आएगी? कहाँ से पैसा आएगा उनसे आजकल बिना बुलवाए प्रेस नोट के माध्यम से कुछ भी कहलवाया जा रहा है।"

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp