Join Us On WhatsApp

Bihar Politics : JDU विधायक गोपाल मंडल का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, कहा- आयोग के फैसले से मतदाता हो रहे भ्रमित...

Bihar Politics: JDU Vidhayak Gopal Mandal ka chunav aayog pa

Patna : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा किए गए फैसलों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। जेडीयू के तेजतर्रार विधायक गोपाल मंडल ने इन फैसलों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भागलपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, गांव-गांव में बूथ लेवल की बैठके हो रही हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों के मतदाता भ्रमित हैं।


उन्होंने ये भी कहा कि, कई ग्रामीणों को समझ ही नहीं आ रहा कि वोटर लिस्ट में उनका नाम रहेगा या नहीं। ऐसे में मतदाता अधिकारों पर संकट खड़ा हो सकता है। गोपाल मंडल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि, वह तत्काल स्थिति स्पष्ट करे और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी करे, जिससे लोगों में फैला भ्रम दूर हो सके।


विधायक ने यह भी कहा कि, अगर मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं हुई, तो लाखों योग्य मतदाता वोट देने के अधिकार से वंचित हो सकते हैं। यह लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के विपरीत होगा। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी वर्गों को भरोसे में लेकर ही कोई भी निर्णय लिया जाए।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp