Jehanabad : जहानाबाद के राजद सांसद डॉ. सुरेंद्र यादव ने मंगलवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सत्ता पक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष में ही आपसी खींचतान और विवाद चरम पर है। वोटर अधिकार यात्रा पर सवाल किए जाने पर सांसद ने कहा कि मेरा पार्टी क्या करेगा, उसको छोड़ दीजिए। अभी तो कैबिनेट के बाहर ही मारपीट की नौबत आ गई। जिसको कहे चला रहे हैं, वही खुद विवादों में घिरे हैं। सांसद ने मंत्री अशोक चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों मंत्रियों के बीच लंबा-चौड़ा झगड़ा हो गया है।
अशोक चौधरी को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कर भला तो हो भला, कर बुरा तो हो बुरा, जस करनी तस ताता, नरक जाय पक्षे क्यो पक्षता।उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्राओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इन यात्राओं में उमड़ रही भारी भीड़ आने वाले चुनाव का संकेत है। साथ ही चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सांसद ने कहा कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में लगभग 25 हजार लोगों का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। इसकी जांच और मिलान की प्रक्रिया जारी है। बिना नाम लिए सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अटल पथ पर दो बच्चों का शव मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने मंत्री को खदेड़ दिया था। इस दौरान उनकी जान भी खतरे में पड़ गई और बॉडीगार्ड की पिटाई तक हो गई, हालांकि किसी तरह मामला संभाला गया। सांसद ने व्यंग्य करते हुए कहा और किसको किसको नंगा कराइएगा।
वहीं, स्थानीय विधायक सुदय यादव से मतभेद के सवाल पर सांसद ने कहा कि वे किसी का विरोध नहीं करते और न ही ऐसे विवादों में पड़ते हैं। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि “अगर कल हमसे भी गलती होगी तो हमारा भी विरोध होना चाहिए। जिस दिन हमारा विरोध होगा, हम इस्तीफा देकर चले जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि वे पांच बार जहानाबाद से सांसद बनने का लक्ष्य रखते हैं। फिलहाल दो बार सांसद रह चुके हैं और तीन बार और चुनाव लड़ने की घोषणा की। सांसद ने कहा कि हम चुनावी राजनीति के चक्कर में नहीं रहते, लेकिन जनता का साथ हमें हमेशा मिलेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :