Jamui : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( HAM ) सेकुलर पार्टी के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सिकंदरा में एक निजी विवाह भवन में आयोजित की गई। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। वहीं सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने भी जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को ढोल नगाड़े के साथ आदिवासी समाज के लोगों ने स्वागत किया। वहीं चुनावी वर्ष होने के नाते सभी राजनीतिक पार्टियों अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने में लग गई।
Bihar Politics : Jitan Ram Manjhi बोले- Lalu दलित विरोधी, हम किसी जात-पात की राजनीत नहीं करते, हमारी सरकार बनी तो पेंशन करेंगे 21...सुनिए... पूरी बयान#Bihar #JitanRamManjhi @jitanrmanjhi #LaluYadav #BiharPolitics pic.twitter.com/PCPtvRhnmE
— Darsh News (@DarshNews) June 25, 2025
जब जमुई पहुंचे जीतनराम मांझी तो राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि, राजद कि जब सरकार थी तो उन्होंने कभी विकास करने का कार्य नहीं किया और दूसरे को बदनाम करते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि, जब हम मुख्यमंत्री बने थे तो लालू यादव को परेशानी हो गई थी और उन्होंने मुझे हटाने के लिए 35 विधायकों को एक जुट कर लिया था और मुझे हटवा दिया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, उनके नेतृत्व में देश विकास कर रहा है और सशक्त बना रहा है।
जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट