Join Us On WhatsApp

Bihar Politics : Jitan Ram Manjhi के बयान पर Jamui सांसद Arun Bharti का पलटवार, बोले- कौन अनुभवी नेता है, यह जनता करेगी तय...

हमारे नेता चिराग पासवान के पास भले ही अनुभव की कमी है, लेकिन जनता के आशीर्वाद की कमी नहीं है। चिराग पासवान के प्रति जो लोगों का उम्मीद है और बिहार के लेकर जो आशाएं है उसकी कमी नहीं है।

Bihar Politics : Jitan Ram Manjhi ke bayan par Jamui sansad
Jamui सांसद Arun Bharti का पलटवार- फोटो : Google Image

Gaya Ji : बिहार के गया जी शहर के एक निजी होटल में लोक जनशक्ति पार्टी के जमुई सांसद सह बिहार प्रभारी अरुण भारती ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि, कौन अनुभवी नेता है यह जनता तय करेगी। जीतन राम मांझी के उम्र के हिसाब से अनुभव चिराग पासवान के पास नहीं है। 


हमारे नेता चिराग पासवान के पास भले ही अनुभव की कमी है, लेकिन जनता के आशीर्वाद की कमी नहीं है। चिराग पासवान के प्रति जो लोगों का उम्मीद है और बिहार के लेकर जो आशाएं है उसकी कमी नहीं है। जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि, मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है कि जितने अनुभवी नेता हैं उनके पार्टी को और उनके जनता को आने वाले समय में अवश्य लाभ मिलेगा। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि, बिहार विधानसभा चुनाव होंगे, तो कौन अनुभवी नेता है और कौन अनुभहीन नेता है, यह जनता तय करेगी।



गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp