Join Us On WhatsApp

Bihar Politics : नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी का मुरेठा खुलवा दिया था, अब जनता उन्हें कुर्सी से उतारने जा रही है- प्रशांत किशोर

Bihar Politics: Nitish Kumar ne Samrat Chaudhary ka Muretha

Siwan : बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक दिवसीय दौरे पर सिवान पहुंचे। उन्होंने मैरवा गांव के हरिराम हाई स्कूल मैदान में आयोजित 'बिहार बदलाव सभा' को संबोधित किया। प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात करते हुए NDA और उप- मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 20 साल और केंद्र में 11 साल से NDA की सरकार है, फिर बिहार से पलायन क्यों नहीं रुका। सम्राट चौधरी को बताना चाहिए कि NDA के कार्यकाल में बिहार में कितने कारखाने लगे, कितने लोगों को रोजगार मिला। जब ये लोग 20 साल में एक भी कारखाना नहीं खोल पाए तो चुनाव के समय ये कहने का क्या फायदा कि 5 साल में पलायन रोक देंगे। अब जनता इन लोगों के झूठे वादों में नहीं आने वाली है। इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है। नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी का मुरेठा खुलवा दिया था, अब जनता उन्हें कुर्सी से उतारने जा रही है।

PK का सम्राट चौधरी के 5 साल में बिहार से पलायन रोकने के दावे पर पलटवार, कहा- 20 साल से बिहार में और 11 साल से केंद्र में NDA की सरकार है, न पलायन रुका, न बिहार में कोई फैक्ट्री लगी

इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में मैरवा की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp