Jehanabad : बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा महागठबंधन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद राजद (RJD) ने तीखा पलटवार किया है। जहानाबाद RJD सांसद सुरेन्द्र प्रसाद यादव एक कार्यक्रम के दौरान सम्राट चौधरी पर करारा हमला बोला और उनके राजनीतिक कद और भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। सांसद सुरेन्द्र यादव ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि सम्राट चौधरी कितने बड़े नेता हैं। लेकिन, यह जरूर जानता हूं कि उनके पिता सकुनी चौधरी और लालू यादव के रिश्ते बूट के दो डाल की तरह रहे हैं। सकुनी चौधरी के कहने पर ही लालू प्रसाद यादव ने सम्राट को कम उम्र में कैबिनेट मंत्री बनवा दिया था। जो कि, एक राजनीतिक भूल थी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि, उस समय खुद नीतीश कुमार और भाजपा इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट गए थे और इसे जंगलराज बताया था। हाल ही में सम्राट चौधरी ने बिहार बंद के संदर्भ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि, राहुल गांधी पिकनिक मनाने बिहार आए हैं।
इसी पर पलटवार करते हुए सुरेन्द्र यादव ने कहा, जैसे चुनाव नजदीक आते हैं, भाजपा नेताओं को बड़ी-बड़ी बातें सूझने लगती हैं। तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से सम्राट चौधरी घबरा गए हैं और अब उनकी नकल कर रहे हैं। सांसद सुरेन्द्र प्रसाद यादव टेनी बिगहा मोहल्ले में 22 लाख 85 हजार रुपये की लागत से बनी पीसीसी सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुदय यादव, वार्ड पार्षद धर्मपाल यादव समेत कई राजद नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट