Join Us On WhatsApp

Bihar Politics : तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार पर बयान से सियासत गरमाई, JDU-BJP ने क्या कहा? जानें...

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र खत्म होने की ओर है। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ( RJD leader Tejaswi Yadav ) ने बिहार में जारी एसआईआर (SIR) के बीच इस साल (2025) में होने वाले विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections ) के बहिष्कार की बात कही है।

Bihar Politics: Tejaswi Yadav ke chunav bahishkaar par bayan
तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार पर बयान - फोटो : Darsh News

Bihar Vidhan Sabha : बिहार विधानसभा का मानसून सत्र खत्म होने की ओर है। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ( RJD leader Tejaswi Yadav ) ने बिहार में जारी एसआईआर (SIR) के बीच इस साल (2025) में होने वाले विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections ) के बहिष्कार की बात कही है। वहीं उनके इस तरह की बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है। इसी बीच जेडीयू और बीजेपी (JDU & BJP ) की ओर से प्रतिक्रिया सामने आने शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह (Senior JDU leader Lalan Singh) ने कहा कि, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लग रहा है कि चुनाव हार जाएंगे, जब तक नकली वोटर (fake voter) नहीं रहेगा तब तक चुनाव कैसे जीतेंगे? जालसाजी पकड़ी गई तो अब कह रहे हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। 


वहीं बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव के 'चुनाव बहिष्कार' को लेकर कहा कि, अपनी हार को पहले से स्वीकार करना निश्चित रूप से उनके कार्यकलापों से दिखता है कि उन्हें जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है। इस हताशा और निराशा में वे अपनी हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ रहे हैं। वहीं लोकतंत्र के पर्व में भाग लेना या न लेना उनकी मर्जी हो सकती है, लेकिन जनता निश्चित रूप से चुनाव में हिस्सा लेगी। 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp