Join Us On WhatsApp

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार को झटका, JDU के कद्दावर नेता कांग्रेस में हुए शामिल...

बिहार कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने में जुटी है। रविवार को सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में पूर्णिया मेयर के पति जितेंद्र कुमार भाजपा नेता कुणाल किशोर सहनी और JDU नेता कुणाल अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल।

Bihar Politics: Vidhansabha chunav se pehle Nitish Kumar ko
नीतीश कुमार को झटका- फोटो : Google Image

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की मंशा से पार्टी में नए लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी को लेकर रविवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में पूर्णिया की मेयर के पति और समाजसेवी जितेंद्र कुमार ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। वहीं इसके अलावा भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक कुणाल किशोर सहनी और जदयू के प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए है। बता दें कि, जितेंद्र कुमार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और भाजपा नेता कुणाल को प्रदेश प्रभारी अल्लावरु ने सदस्यता दिलाई।


आपको बता दें कि, पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद राजेश राम ने कहा कि, नए लोगों के कांग्रेस में शामिल होने से पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और कुणाल किशोर सहनी का कांग्रेस में स्वागत करते हुए अल्लावरु ने कहा कि, उनके शामिल होने से अति पिछड़ा समाज में कांग्रेस मजबूत होगी। वहीं, मिलन समारोह में शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, अंशुल अभिजीत, मोतीलाल शर्मा, राजेश राठौर, मंजीत आनंद साहू, रोशन कुमार सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp